धर्मशाला : खंड विकास अधिकारी के सभागार में संपन्न हुआ उपाध्यक्ष पद का चुनाव

फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
पंचायत समिति धर्मशाला के उपाध्यक्ष पद का चुनाव आज (साेमवार काे) खंड विकास अधिकारी धर्मशाला के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें धर्मशाला विकास खंड के 14 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से विपन कुमार, पंचायत समिति सदस्य ढगवार को पंचायत समिति धर्मशाला का उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर खंड विकास कार्यालय पहुंचे धर्मशाला के विधायक श्री सुधीर शर्मा ने पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित नव नियुक्त उपाध्यक्ष विपन कुमार को हार पहनाकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पहले भी पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित मंजू देवी एवं अश्वनी कुमार आसीन थे, परंतु अश्वनी कुमार की अकस्मात मृत्यु हो जाने के कारण आज उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ और फिर से कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व कायम किया है। इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।