राजगढ के इन क्षेत्रों में 4 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)

विद्युत उप केद्रं गौडा 132/33 मे आवश्यक रख रखाव एवं जरुरी मुरम्मत कार्य के चलते आमागी 4 अक्तूबर को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत विभाग राजगढ के सहायक अंभियता आदर्श वर्मा ने बताया कि 132/33 सब स्टेशन गौडा में आवश्यक रख रखाव व जरूरी मुरम्मत के चलते राजगढ 33 के वी राजगढ ,चाढना ,मछेर,व गौडा की विद्युत लाईन 4 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम छंह बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके चलते राजगढ, खैरी, दीदग, हाब्बन, चंदोल,धमांदर, शीलाबाग, नौहराधार, चाडना, हरिपूरधार , पनोग आदि क्षेत्रो में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।