ज्वालामुखी में 4 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
विद्युत उपमण्डल ज्वालामुखी नं. 01 और ज्वालामुखी नं 02 के अंतर्गत सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11/0.4 केवी सब-स्टेशन ज्वालामुखी (दरंग) में नया उच्च क्षमता वाला पावर ट्रांसफार्मर लगाने व उचित रख-रखाव हेतू दिनांक 04 जनवरी, 2023 को सुबह 09:00 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत कोहाला, अध्धे दी हट्टी, अंब, सपड़ी, ज्वालाजी शहर, रेखा, सिहोरपाई, मत्याल, रतयाल खोलियां, गलखड़ी, बलारडू, लौअर घलौर, सैला, बल्लियां, अधवानी, पंजयारा, धनोट, जिजल, घलौर, रोहाड़ा, गहालियां, खतौह व बल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। खराब मौसम के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। असुविधा के लिए खेद हैं, अतः जनता से अनुरोध है कि सहयोग दें। यह जानकारी ई. अमर चंद, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल ज्वालामुखी नं. 2 ने दी।