27 दिसम्बर को परागपुर के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली
( words)

27 दिसम्बर को 11. के. वी. फीडर परागपुर की आपाताकालीन प्रागपुर मुरम्मत हेतु सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी। इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव गढ़, मसोह बलाहर, सूही, , घोल चम्बापतन, अप्पर परागपुर, दियालू ,बुटेल नौण,सिखा द तालाब, लग बलियाणा में विद्युत वाधित रहेगी। यह जानकारी ई० त्रिलोक मतलोटिया विद्युत उपमण्डल प्रागपुर ने दी वहीं उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।