बैडमिंटन में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने जीती ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-14,17,19 गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 का आयोजन 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक किया गया। इसमें मेजबान स्कूल को जोड़कर देशभर के प्रतिष्ठित एवं अती ऊंचे स्तर के कुल 21 विद्यालयों की लड़कियों की टीमों नें भाग लिया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में एडीएम सोलन कविता ठाकुर अपनी व्यस्तता में से समय निकालकर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके सभी को अभिभूत किया। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के परिसर में मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने स्कूल हेड बॉय, हेड गर्ल एवं अन्य हेड्स की अगुआई में उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्हें विद्यालय भ्रमण के लिए ले जाया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारी स्पोर्ट्स सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-14,17,19 गर्ल्स बैडमिंटन टोर्नामेंट 2023 के फाइनल्स की शोभा बढ़ाई। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट के बहुप्रतीक्षित परिणाम अंतत: घोषित किए गए। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 'कमांडर एसएस ज्ञानी मेमोरियल स्पोर्ट्स सेंटर' में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की।
टीम इवेंट के परिणाम
अंडर-14 श्रेणी: इस श्रेणी में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर विजेता रहा। वहीं, प्रथम उप विजेता कित्तूर रानी चन्नम्मा गर्ल्स सैनिक स्कूल कित्तूर एवं द्वितीय उप विजेता वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर रहा।
अंडर-17 श्रेणी: इस श्रेणी दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड विजेता रहा। वहीं प्रथम उपविजेता राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, द्वितीय उप विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल आरकेपुरम और दलॉरेंस स्कूल लवडेल रहा।
अंडर-19 श्रेणी: इस श्रेणी में मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड दिल्ली विजेता। वहीं, प्रथम उप विजेता डेली कॉलेज इंदौर। द्वितीय उप विजेता एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर और द असम वैली स्कूल तेजपुर रहा।
व्यक्तिगत विजेता
अंडर-14 श्रेणी में श्रेयसी मालवीय-द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर विजेता रहा। वहीं, प्रथम उप विजेता अश्मिता चौधरी महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर एवं द्वितीय उप विजेता रेनी अग्रवाल-द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर और मानवी गुलेचा-राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर रहा।
अंडर-17 श्रेणी में ज़नब सईद-दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड विजेता रहा। वहीं, प्रथम उप विजेता सानवी चुघ-दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड एवं द्वितीय उप विजेता रायना मनचंदा-दिल्ली पब्लिक स्कूल आरकेपुरम और शगुन सिंह राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर रहा।
अंडर-19 श्रेणी किआ टंडन-मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड विजता रहा। वहीं, प्रथम उप विजेता हिमानी सरदार-मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड रहा। द्वितीय उप विजेता सानवी शर्मा-महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर और इरा सत्पथी-वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने सभी लड़कियों को खेलने की भावना को और प्रबल करने का संदेश दिया एवं पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर को लड़कियों के खेल आयोजन के लिए सराहा एवं बधाई दी। वहीं, पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह नें भी सभी प्रतिभागियों एवं उनके प्रधानाचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता नें भी इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी कोच एवं टीम मैनेजर्स का धन्यवाद किया।