रकुल प्रीत को मिला NCB का समन, कल होगी पूछताछ
( words)

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी के समन पर साइन किया है। अब रकुल प्रीत सिंह कल एनसीबी के सामने पेश होंगी। पहले रकुल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि रकुल की ओर से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है। जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं और इसके बाद उन्हे अब समन भेजा गया है।