यूरोकिड्स प्ले स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस

यूरोकिड्स प्ले स्कूल में आज एनवायरमेंट डे (पर्यावरण दिवस) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत आज स्कूल के सभी बच्चे हरे रंग के की पोशाक पहन कर आये, अपने हाथ में आज सभी बच्चे एक -एक पौधा लेकर आए। स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल ने बच्चों को पौधे व पेड़ की महत्ता को समझाया कि बिना पेड़ों के जीवन कैसा होगा, चेड़ों से ही हमें आक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के आए बहुत ही आवश्यक स्वस्थ पर्यावरण के लिए भी पेड़ अत्यधिक महत्वपूर्ण है तत्पश्चात बच्चों से वृक्षारोपण भी करवाया गया। कार्यक्रम में हिस्सा सावी नमन, आदविक साविक शिवओम, अरादाया, शौर्यवीर, प्रणीत, वानया, आर्यवीर, प्रियल, आदरिति वाणी, गुरगुर, तवीश।, विवान, वैभव, देवरश, प्रिशा, वानया, वात्सलय, तवीशा, शाश्वत, आनव, प्रियांशी, अनायशा, जैवीन आदि सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।