जयसिंहपुर : 27 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा संजीव कुमार का कोई सुराग

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
उपमंडल के तहत आशापुरी मतदान केंद्र में विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान 12 नवंबर की सुबह से लापता कर्मचारी संजीव कुमार का 27 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चुनाव 12 नंबर को विधानसभा के चुनाव हुए लगभग एक महीना बीत जाने के विधानसभा के चुनावों के नतीजे भी आ गए पर संजीव कुमार का आज तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि बीच में संजीव कुमार की नादौन, शाहतलाई और थुरल में देखे जाने की खबर आ रही थी, पर थाना प्रभारी प्रेम पाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे या कहीं से भी संजीव कुमार के मिलने की पुष्टि नहीं हुई।
हालांकि प्रशासन और पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान मारा है। इसके अलावा ड्रोन का भी इस्तेमाल हो चुका है, लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है। लापता कर्मचारी रौंखर निवासी संजीव कुमार के स्वजन के साथ ग्रामीणों में कई सवाल खड़े किए हैं। अब रौंखर के लोग अपने स्तर पर संजीव कुमार की तलाश में जुटे हैं। नवंबर महीने से एसडीआरएफ टीमों ने उपमंडल के हारसीपत्तन से लेकर आलमपुर तक ब्यास किनारे चप्पा-चप्पा छाना है, लेकिन कही भी संजीव कुमार का पता नहीं लगा।