कृषि विश्वविद्यालय में हो रहा विद्यार्थीयों का शोषण : ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लम्बे समय से विद्यार्थी हित में मांगो को लेकर आवाज़ उठता आया है। ABVP ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉक्टर एच. के. चौधरी पर आरोप लगाया है की विद्यार्थी दूर दूर से यूनिवर्सिटी पहुँच रहें हैं परंतु वह विद्यार्थीयों को गुमराह कर रहें है और उनसे ना मिलने के बहाने बना रहें हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर का कहना है कि यूनिवर्सिटी विद्यर्थीयों से वही फ़ीस दोबारा वसूल रही है जिनका उपयोग उन्होंने पिछले समेस्टर में भी नहीं किया है, जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी फ़ीस, मेडिकल फ़ीस, बस ट्रेवलिंग फ़ीस, लाइब्रेरी फ़ीस इत्यादि। इन सभी का अगर कुल योग किया जाए तो लगभग आठ से दस हज़ार हो जाता है और इसलिए विद्यार्थी परिषद बार बार इन सभी एक्स्ट्रा वसूल की जा रही फ़ीस के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है पर फिर भी कोई परिणाम नहीं निकल रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय पर विद्यार्थीयों के शोषण का आरोप लगाया है।