मेले एवं उत्सव हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को जीवंत रखने में अहम: अनिरुद्ध
( words)

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में मनाए जाने वाले मेले, उत्सव एवं त्यौहार समृद्ध संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण हैं। अनिरुद्ध सिंह गत देर सायं सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 19वें हिमाचल उत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस कार्यक्रम के समापन में स्वयं आना था किन्तु अत्यंत आवश्यक कार्य के कारण वह नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि वह समापन समारोह में मुख्यमंत्री की ओर से उपस्थित हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा अपनी ओर से हिमाचल उत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह उत्सव भविष्य में हिमाचली प्रतिभाओं को कला प्रदर्शन का और बेहतर मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध संस्कृति हमारी पहचान है और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल उत्सव के आयोजकों की इस उत्सव को ज़िला स्तरीय करने की मांग के अनुरूप मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से डायनामिक इंडिया युवा मण्डल को एक लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
अनिरुद्ध सिंह ने इस अवसर पर डायनामिक इंडिया युवा मण्डल की ओर से सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह और उनकी टीम को मादक द्रव्यों के विरुद्ध सतत् कार्यवाही के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर डायनामिक इंडिया युवा मण्डल सोलन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चैक ग्रामीण विकास मंत्री को भेंट किया।