पुलिस के हत्थे चढ़ी हमीरपुर की महिला चोर, ₹12.63 लाख की हुई थी चोरी
जिला हमीरपुर में लाखों की चोरी करने वाली महिला चोर को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। दरअसल नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर में बीते बुधवार, 18 दिसंबर को लाखों रुपयों की चोरी हुई थी। 12.63 लाख रुपए को चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला है, जो कि अणु क्षेत्र की रहने वाली है। एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले को 5 दिन में सुलझाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज और कुछ अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार करने के लिए पहले पुख्ता सबूत जुटाए। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में महिला से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा फिलहाल महिला के पास से पुलिस ने 52,000 रुपए नकद बरामद किए है। महिला का कहना है कि साढ़े चार लाख रुपए उसने ज्वैलरी की खरीद पर खर्च किए हैं। अब महिला को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया, चोरी करने वाली आरोपी महिला की पहचान पूजा कुमारी के तौर पर हुई है, महिला हमीरपुर जिले के अणु की रहने वाली हैं। आरोपी महिला को पुलिस ने रविवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से करीब 52 हजार रुपए बरामद किए गए हैं, जबकि महिला के मुताबिक उसके साढ़े 4 लाख रुपए के गहने खरीद लिए हैं। एसपी हमीरपुर ने बताया कि सदर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
