जसवां-परागपुर : शिव यूथ क्लब निचला वलभाल में हुआ क्रिकेट के फाइनल मैच का आयाेजन

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
शिव यूथ क्लब निचला भलवाल द्वारा आयोजित क्रिकेट की फाइनल प्रतियोगिता समापन समारोह में चीफ गेस्ट पहुंचे डाडासीबा सिविल अस्पताल के कार्यवाहक बीएमओ डॉ. पंकज कौंडल व पीएनबी बैंक चनौर के मैनेजर मनदीप सिंह कार्यक्रम में पहुंचे शिव यूथ क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया गया। इस मौके फाइनल मैच स्युल व कोटला की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे कोटला की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। इसके अलावा शिव यूथ क्लब द्वारा भाग-दौड़ प्रतियोगिया का आयोजन भी करवाया गया, जिसमे प्रतिभागियों को इनाम भी बांटे गए। फाइनल में विजेता टीम को 13,000 रुपए व उपविजेता टीम को 6,000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शिव यूथ क्लब के प्रबंधक ने बताया कि यह पांचवा क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया। अंत में विजेता टीम को उचित इनाम लेकर सम्मानित किया गया।