इंदाैरा : बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 24 भैंसे जलकर हुईं राख
( words)

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घंडरा के मंड क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक गुज्जर समुदायिक के परिवार की 24 भैंसे आग में जलकर राख हो गईं, जिससे लाखाें के नुकसान का अकालन लगाया जा रहा है।