इंदाैरा : पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन की ओर धकेला-मुकेश अग्निहोत्री

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन की ओर धकेला है, जबकि कांग्रेस सरकार वित्तीय प्रबंधन का काम कर रही है और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का काम कर रही है। यह बयान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इंदौरा में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनमोहन कटोच के घर प्रीतिभोज पर आए थे। उन्होंने कहा कि आज ही उन्होंने कांगड़ा जिला में फ्रॉड व्हीकल रेजिस्ट्रेशन मामले में 1500 वाहन मालिकों को 15 करोड़ रुपए जुर्माना किया है। उन्होंने कहा कि इंदौरा, ऊना व नूरपुर में हो रहे अवैध खनन पर भी निर्णायक कारवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, शाह नहर व फिन्ना सिंह परियोजना का लाभ जनता को मिले, इस ओर प्रयास किए जाएंगे। वहीं, उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों पर नीति लाए जाने के सवाल पर कहा कि ऐसी 400-500 कर्मचारी वर्ग हैं, जो अपनी-अपनी बात कर रहे हैं, लेकिन सरकार की प्राथमिकता अपने घोषणापत्र में दी गई 10 गारंटी पर है, उसके बाद बाकी भी सोचा जाएगा।
अभी सरकार को बने हुए एक महीना हुआ है। सरकार 5 वर्ष के लिए बनी है, हर दिशा में जो जरूरी हुआ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देना व प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बेटियों का है, तो उन्हें सीधे नौकरी देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने प्राइवेट बस माफिया पर भी कारवाई करने की बात की। उन्होंने कहा कि कंदरोड़ी मलोट औद्योगिक क्षेत्र के लिए सड़क मार्ग की पर्याप्त व्यवस्था करने बारे संबंधित मिनिस्टर्स से बात की जाएगी और उद्योग को भी सबल किया जाएगा।