जसवां-परागपुर : पूर्व प्रधान चलाली ने मुख्यमंत्री की पत्नी से मिलकर रखी बस चलाने की मांग
( words)

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
चलाली के पूर्व प्रधान सरबजीत सिंह, पूर्व प्रधान गुरदेव सिंह ने नादौन में मुख्यमंत्री की पत्नी से भेंट की और उनसे देहरा, नलसूहा बाया सुकहार बस चलाने की मांग समक्ष रखी। वहीं, मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश कुमारी ने भी बड़े प्यार से उनकी बातों को सुना और बताया की उनको बहुत खुशी हुई की उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वह उनसे मिलने आए। उन्होंने आश्वासन दिया की इस क्षेत्र के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। बताते चले की नलसुहा में मुख्यमंत्री के ससुराल है।वहीं, इस मौके पर संजीव ठाकुर, महिंदर सिंह, कुलतार सिंह व उनकी पत्नी रेणु बाला मौजूद रही।