कांगड़ा : फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा 8 जनवरी काे फतेहपुर में लगाएगा फ्री मेडिकल कैंप

मल्टी स्पेशयलिटी कैंप में बीपी, शूगर, ईसीजी टैस्ट एवं दवाइयां मुफ्त
तिलक राज। कांगड़ा
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा 8 जनवरी (रविवार) को राणा अस्पताल धमेटा फतेहपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें फोर्टिस कांगड़ा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। फोर्टिस जनसेवा अभियान के तहत इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सयद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निशा मुंजाल, सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फैज एहमद अपनी विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए ईसीजी, शुगर एवं बीपी आदि के टैस्ट की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क वितरीत की जाएंगी।
इस संबंध में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन ने बताया कि इस मेडिकल कैंप में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए बेहतरीन चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। निःशुल्क मल्टी स्पेशयलिटी कैंप के बारे में अधिक जानकारी व पंजीकरण हेतु 9459416786 (गौरव मेहरा), 7889144290 (प्रवीन राठौर) एवं हेल्पलाइन 98165-98166 पर संपर्क करें।