जयसिंहपुर : 26 जनवरी काे लोअर लंबागांव में होगा चौथा भव्य सरस्वती जागरण
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
उपमंडल के अंतर्गत लोअर लंबागांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी वसंत पंचमी के दिन चौथा भव्य सरस्वती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। कुशल खुराना और अंकु ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 26 जनवरी, 2023 को राम लीला कला मंच लंबागांव में वसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का भव्य जागरण होगा। सुबह 11 बजे हवन कार्यक्रम शुरू होगा और शाम को सरस्वती माता का जागरण कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जागरण में वॉइस ऑफ पंजाब के कलाकार गौरव कौंडल और उनका साथ देंगे सुजानपुर के भजन व हास्य कलाकार रितेश ऋतु। कुशल खुराना और अंकु ने जयसिंहपुर क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस जागरण में भारी से भारी संख्या में आकर इसकी शोभा को बढ़ाएं।