राजगढ़ : गुरुकुल स्कूल राजगढ़ में 19 को लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
( words)
नवजीवन अस्पताल सोलन व अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकुला के सौजन्य से 19 मार्च को गुरुकुल पीच वैली स्कूल राजगढ़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रोहित परती ह्रदय रोग, प्रमिला मधुमेह रोग, डॉ. कमलेश शर्मा स्त्री रोग, डॉ. कुशाग्र तनेजा बाल रोग, डॉ. सुरेश सिंगला हड्डी रोग, डॉ. प्रशांत गुप्ता मेडिसन सामान्य रोग, डॉ. एसआर शर्मा शल्य चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। शिविर के दौरान लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरीत की जाएंगी। शिविर में जांच हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए 94180- 21344 , 94180- 22212 व 94180- 20001 पर संपर्क किया जा सकता है।
