आग के भेंट चढ़ी झुग्गी झोपड़ी के साथ-साथ गौशाला
( words)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक आगजनी का मामला सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के खैरी गांव में झुग्गी झोपड़ियां आग की भेंट चढ़ गईं। वहीं झुग्गी झोपड़ी के साथ-साथ गौशाला भी आग में जलकर राख हो गई। इस घटना से लाखों का नुकसान का आंकलन लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि अग्निशमन कार्यालय काला अंब को सूचना मिली कि खैरी गांव में झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई है तो सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके के लिए रवाना हुई। वहीं आग पर काबू पाने में विभाग की टीम को करीब 3 घंटे का समय लग गया। इस घटना में नेक मोहम्मद व अली मोहम्मद की झोपड़ियों के अलावा 2 गौशाला जल गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
