धर्मशाला : जीसीटीई ने बहुउद्देश्यीय हॉल में आयाेजित किया म्यूजिक टैलेंट हंट कार्यक्रम

पंकज सिंगटा । धर्मशाल
जीसीटीई धर्मशाला ने बहुउद्देश्यीय हॉल में आज म्यूजिक टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल आरती वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर देवी सरस्वती की वंदना के साथ डॉ. चारु शर्मा और जीसीटीई धर्मशाला के स्टाफ सदस्यों के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जीसीटीई धर्मशाला के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शास्त्रीय गीतों में ऋषभ कालिया व स्वाता, पश्चिमी गीतों में अंजू व सलोनी, देशभक्ति गीतों में सुषमा व मनीषा कुमारी व लोकगीतों में करण व अदिति राज चौहान विजेता रहे।
महात्मा गांधी हाउस इस कार्यक्रम का आयोजक था और महात्मा गांधी हाउस की प्रभारी प्रो. युगराज सिंह और प्रो. बबीता कुमारी ने बहुउद्देश्यीय हॉल में सभी दर्शकों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रीति प्रभा, प्रो. रीनू चौधरी और प्रो. अंजली शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में रितू, सुरज, अदिति, मोहित और शवनम का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती वर्मा तथा शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।