डाडासीबा स्कूल की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर-डॉ गणेश दत्त शर्मा

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में विद्यार्थियों के लिए एक 10 दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. गणेश दत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया वर्तमान दौर में बालिकाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों के दृष्टिगत इस प्रकार के सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम के आयोजन होना महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक डाडासीबा व चनौर स्कूल में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को जिला कांगड़ा पुलिस के हेड कांस्टेबल अनित सपेहिया व कॉन्स्टेबल विशाल ठाकुर द्वारा छात्राओं को गुड टच, बैड टच, साइबर क्राइम और इमरजेंसी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देने के अलावा विभिन्न शारीरिक बचाव क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।