वैश्विक महापुरूष हैं डाॅ. अम्बेदकरः शिव प्रताप शुक्ल

शुक्रवार को सोलन के कोठों स्थित कला केंद्र में भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेदकर की 133वी जयंती समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेदकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार हैं, जिन्होंने देश को एक मज़बूत और एकजुट भारत का संविधान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को जब अपनाया गया था तब भारत के नागरिकों ने शांति, शिष्टता और प्रगति के साथ एक नए संवैधानिक, वैज्ञानिक, स्वराज्य और आधुनिक भारत में प्रवेश किया था। हमारा संविधान पूरी दुनिया के लिए अनोखा दस्तावेज है, जिसके लिए बाबा साहब के महान योगदान को हम भुला नहीं सकते। शिवालिक-बाई-मैटल के प्रबंध निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह घुम्मन ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि ज्ञान की शक्ति सबसे प्रबल है, जिसे अम्बेदकर ने सिद्ध किया।
नगर निगम सोलन की महापौर श्रीमती पूनम ग्रोवर, सोलन के उपायुक्त श्री मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, मशरूम अनुसंधान केंद्र के निदेशक डाॅ. वी.पी. शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।