जसवां-परागपुर : कोटला बेहड-रक्कड़ में खोले गए एसडीएम ऑफिस को सरकार ने किया बंद

बिना के बजट के संस्थानों को खोलना था महज एक चुनावी स्टंट
विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
प्रदेश की नई सुखविंदर सिंह सुख्खू कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा कार्यकाल में जसवां-प्रागपुर में खोले गए एसडीएम ऑफिस कोटला-बेहड़ को डी-नोटिफाई करने पर डाडासीबा क्षेत्रवासियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं, इस दौरान शुक्रवार को स्थानीय पंचायत प्रधान परमेश्वरी दास की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बृजमोहन पठानिया, मनोज कुमार, पूर्व प्रधान जैसी राम, पूर्व प्रधान धर्म चंद, विक्रम कंवर, अजय कुमार, कृष्ण दत्त शर्मा, राजकुमार, राजेंद्र सिंह व कश्मीर सिंह आदि ने बताया कि पूर्व में डाडासीबा क्षेत्रवासियों ने इस एसडीएम ऑफिस को खोलने को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया था तथा इनकी मांग थी की ये एसडीएम ऑफिस क्षेत्र के मध्य स्थान पर खोला जाए। इस संबंध में संघर्ष कमेटी द्वारा न्यायालय में भी न्याय की मांग की थी। स्थानीय पंचायत प्रधान परमेश्वरी दास आदि ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा बजट न होने के बावजूद इन संस्थानों को खोलना महज एक चुनावी स्टंट था।