ज्वालामुखी :नगर निकायों के दुकानदारों को किरायों में छूट दे सरकार - संजय रतन
( words)

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा कि कोरोना काल की महामारी में इस समय अधिकतर दुकानदारों के व्यवसाय कई महीनों से पूरी तरह से बंद पड़े हुए है।इससे दिन प्रतिदिन दुकानदारों पर किराए का बोझ बढ़ गया है। इस गंभीर समस्या से दुकानदार परेशानी में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के सभी नगर निकायों में किराएदार दुकानदारों से किराए वसूल करते समय जीएसटी व देरी से किराया देने के ऊपर लगी पेनल्टी को माफ़ करना चाहिए, ताकि दुकानदार को राहत मिले। उन्होने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में सभी नागरिकों पर लगे हाउस टैक्स को कोरोना काल के चलते हुए माफ़ करना चाहिए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई कठनाई ना हो।