कांगड़ा : सरकार बेसहारा पशुओं को गाैसदन में भेजने का करें इंतजाम-ग्रामीण

तिलक राज । कांगड़ा
कांगड़ा के तहत पड़ती इच्छी व बगली ग्राम पंचायतें व आसपास के क्षेत्राें में बेसहारा पशु गेहूूं व नकदी फसलों को चट कर रहे हैं। किसान कई बार इस मांग को उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन व विभाग ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। पिछले सप्ताह किसानों ने अपनी फसलों को पहरा देते हुए दस बेसहारा पशुओं को पकड़ा है, इन पशुओं को पूर्व पंचायत उपप्रधान रवि राज व अन्य ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर बांध रखा है। ग्रामीण इन पशुओं को चारा खिला रहे हैं। ग्रामीणों रवि राज, अश्वनी कुमार, प्रवीण कुमार, रुमी लाल, रिंकू, संजय, उत्तम, मनजीत, वीर सिंह, नेत्रपाल, पूनम व प्रेम लता आदि ने कहा कि इन पशुओं की वैटरिनरी अस्पताल के डॉक्टर ने कास्टिंग भी की है। इसका बाकायदा सर्टिफिकेट भी दिया है। अब समस्या यह है कि इन पशुओं को गाैसदन कैसे भेजा जाए।
ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग व जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि इन पशुओं को गाैसदन भेजा जाए। वे इस बारे में विभाग को अवगत भी करवा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं, गांव इच्छी के ग्रामीण मदन लाल, बिक्की सैनी, सुरजीत, विजय, सोनू, नीरज व कश्मीरी आदि को रात के 12 बजे तक अपन-अपने खेतों में इन पशुओं के लिए रात को पहरा देना पड़ रहा है, ताकि गेहूं की फसल को इन बेसहारा पशुओं से बचाया जाए। इस बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक संजीव धीमान ने बताया कि उनके खज्जियां गाैसदन भर चुका है। कुछ काऊ सेंक्चुरी बनकर तैयार हो चुकी हैं। वह किसानों की समस्या जल्द हल करने का प्रयास करेंगे।