देहरा : वेदव्यास परिसर के व्याकरण विभाग ने भी निभाई अपनी जिम्मेदारी

विनायक ठाकुर । देहरा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में शुक्रवार के दिन परिसर निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक के निर्देशन तथा व्याकरण विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत परिसर के पार्किंग स्थल के सामने की नालियां व बैडमिंटन ग्राउंड से लेकर प्रेरणा वाटिका तक साफ सफाई की गई। व्याकरण विभाग के लगभग 80 छात्र एवं छात्राओं ने इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिसर निदेशक प्रो. मदनमोहन पाठक ने बताया कि विभागीय छात्रों ने स्वेच्छा से अपने परिसर में पूर्ण मनोयोग से सफाई की है व यह क्रम विगत तीन दिनों से परिसर में चल रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र छात्राएं एवं संबंधित विभाग के शिक्षक परिसर के सफाई अभियान में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन व्याकरण विभाग के शिक्षक डॉ. श्रीनाथधर द्विवेदी, डॉ. भूपेंद्र ओझा, डॉ. गोविंद शुक्ला व डॉ. महात्मवीणापाणी आदि ने भी स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग किया।