रक्कड़ : हार डोगरी के व्यक्ति की छत से गिर कर हुई मौत, मामला दर्ज
( words)

विनायक ठाकुर । रक्कड़
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते हार डोगरी में देर सायें एक व्यक्ति अपनी घर की छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपने घर की छत से गिर गया और वह चोटिल हो गया। व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, परंतु डॉक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। मृतक की पहचान राज कुमार पुत्र मेहताब सिंह निवासी हार डोगरी रक्कड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया, जहां से शव परिवारजनों को सौंपा दिया गया है।