हमीरपुर: ABVP ने प्रदेश सरकार के द्वारा गेस्ट लेक्चर भर्ती, नशा माफिया और बेरोजगार के खिलाफ किया शव प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की हमीरपुर इकाई ने नशा माफिया के खिलाफ एक शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार से अपील की कि नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। इस मौके पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ अपने योगदान दें और नशे के व्यापारियों की पहचान उजागर करने के लिए सक्रिय रूप से सामने आएं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक शव यात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने नशा माफिया के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। यात्रा के दौरान गांधी चौक पर नशा माफिया के प्रतीक शव को रखकर कार्यकर्ताओं ने आंसू बहाए और विलाप किया। इस अवसर पर ABVP के विभाग संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए यह प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से गेस्ट लेक्चर भर्ती, नशा माफिया और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई नहीं करती, तो विद्यार्थी परिषद आगामी दिनों में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय ले सकती है।