हमीरपुर: NIT के हॉस्टल में पांचवें सेमेस्टर के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक हृदयविदारक घटना घटी है, जहाँ उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अयान शर्मा नामक पांचवें सेमेस्टर के एक छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार अयान एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक में दोहरी डिग्री की पढ़ाई कर रहा था और छात्रावास की पांचवीं मंजिल में अकेला रहता था। सुबह लगभग 9 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अयान ने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। एसपी हमीरपुर श्याम भगत नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जब तक सुसाइड नोट की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कारणों का खुलासा नहीं किया जा सकता। अयान के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। इस घटना से एनआईटी परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है। मामले की आगामी जांच जारी है।