हमीरपुर :प्लासी-मैड सड़क निर्माण में धांधली, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर FIR व जांच की उठाई मांग

प्लासी नाबार्ड वित्तपोषित प्लासी-मैड भगेटू संपर्क मार्ग (लंबाई: 2.5 किमी, लागत ₹1.85 करोड़) के निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और डंगे के निर्माण में भारी धांधली की गई, और लगभग 100 फीट लंबे डंगे को केवल मिट्टी भरकर ढक दिया गया, जो भविष्य में जानलेवा साबित हो सकता है।
मुख्य शिकायतकर्ता रवि कुमार उर्फ मोनू ठाकुर ने बताया कि उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार सौरभ पठानिया के पिता राम चंद पठानिया, जो कांगड़ा एग्रीकल्चर बैंक के चेयरमैन हैं, और स्थानीय विधायक सुरेश कुमार के दबाव में विभाग ने चुप्पी साध ली। इतना ही नहीं, एक लाख रुपये की रिश्वत देकर मामला दबाने की भी कोशिश की गई।
प्रकाश चंद, सुरेंद्र कुमार, पवन ठाकुर, जसबीर सिंह, सुशील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है और ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और बिजलेंस इन्क्वायरी कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री,लोक निर्माण मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ रजिस्टर एफआईआर की जाए। पूरे निर्माण कार्य की तकनीकी ऑडिट करवाई जाए तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।