हमीरपुर: गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धांलुओं को महंत श्री देंगे नामदान की दीक्षा

सिद्ध बाबा बालकनाथ धाम दियोटसिद्ध में गुरु पूर्णिमा के लिए वीरवार को दरबार सजेगा। पूरे भारत में मनाए जाने वाले गुरु-शिष्य के इस पवित्र पर्व की दियोटसिद्ध धाम में छटा अनोखी रहती है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए प्रमुख गद्दी श्रीसिद्ध बाबा बालकनाथ गुफा दियोटसिद्ध एवं महंत बाबा बालकनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से महंत आवास पर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार 9जुलाई को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए नामदान समारोह का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व के मौके पर 10 जुलाई को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक भी श्रद्धालुओं के लिए नामदान दीक्षा पाने का आयोजन किया गया है। महंत आवास प्रशासन की तरफ से दोनों ही दिन आखंड लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि के आदेशानुसार गुरु पूर्णिमा के समारोह के लिए महंत आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 9 जुलाई को शाम 5 से रात 10 बजे तक बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध गायक दीपक मान रोपड वाले व लखवीर लक्खा नवाँ शहर की जोड़ी प्रस्तुति देगी। 10 जुलाई को भी गुरु पर्व से जुडी सभी रस्मों को अदा करने के बाद बाबा की विशाल चौकी का आयोजन रहेगा ,जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।