हमीरपुर पुलिस ने सुजानपुर में 68 बोतल अवैध शराब पकड़ी
( words)

जिला हमीरपुर पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबारी पर कार्यवाही करते हुए थाना सुजानपुर क्षेत्र के अधीन पलाही कस्बे में गश्त के दौरान किशोर चन्द पुत्र मल्लू राम निवासी गांव जोल डाकघर बीड़ बगेहड़ा के कब्जे से 68 बोतल अवैध अंग्रजी शराब (ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 57 बोतल तथा मैकडोल व्हिस्की 11 बोतल) की बरामद की गई हैं, जिनको इस व्यक्ति द्वारा अवैध व्यापार करने के उद्देश्य से अपने रिहायसी मकान में अवैध रुप से रखा हुआ था। पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब को आबकारी अधिनियम की धारा के अधीन थाना सुजानपुर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियोग में अगामी अन्वेषण जारी है।