हमीरपुर पुलिस की नशा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक, चंडीगढ़ से पकड़े गए चिट्टा सप्लाई के दो बड़े सरगना

हमीरपुर/खरड़: हमीरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष सूचना और सुनियोजित कार्रवाई के तहत, पुलिस और एसआईयू की संयुक्त टीम ने चंडीगढ़ के बाहरी इलाके खरड़ में दबिश देकर चिट्टे के दो मुख्य आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जिले में नशे के कारोबार की कमर तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर निवासी बलजिंद्र सिंह और रूपनगर के गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें गहन पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह, बलजिंद्र के साथ मिलकर इस अवैध धंधे को चला रहा था। पुलिस ने इन तक पहुंचने के लिए बैकवर्ड लिंकेज की रणनीति अपनाई, जिसका उन्हें सफलता मिली। दरअसल, बीते महीने हमीरपुर के प्रतापनगर में एक युवक अभिनव को 25.26 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। पुलिस रिमांड के दौरान अभिनव ने इन दोनों पंजाब के सप्लायरों के नाम उजागर किए थे, जो उसे चिट्टा मुहैया कराते थे। जांच में यह भी सामने आया कि नशे के इस काले कारोबार में पैसों का लेन-देन भी बेहद चतुराई से किया जाता था। अभिनव खुद और कुछ अन्य लोगों के खातों से इन आरोपियों को पैसे भेजता था, जिसमें एक ट्रैवल एजेंसी का भी इस्तेमाल किया गया था। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी भी अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में पैसे मंगवाते थे।पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने इस बड़ी सफलता की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई हमीरपुर में नशे के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।