देहरा : शिव मंदिर में आयोजित हुआ हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ

विनायक ठाकुर । देहरा
उपमंडल देहरा में 108 सामुहिक श्री हनुमान चालीसा माला पाठ यज्ञ का आयोजन मंगलवार 27 दिसंबर को आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता पवन बजरंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरा के ५१मिलन के शुभ अवसर पर विश्व कल्याण हेतु 108 सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ की माला करने का संकल्प है। इस श्री हनुमान चालीसा पाठ में परिवार, मित्रों-बंधुओं सहित हाजिरी सुनिश्चित करने की गई। उन्होंने कहा की जहां इस संकल्प को पूरा करने में योगदान प्रदान करने की भी बात कही है। पवन बजरंगी ने बताया की शिव मंदिर नजदीक पुलिस थाना देहरा में इस पाठ यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं, उन्होंने कहा कि भगवान सदैव मंगल करें, संकटमोचन बजरंगबली हनुमान जी सभी के बल, बुद्धि, विद्या व व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि करें। वहीं, सभी के कष्टों को मिटाकर रक्षा करें। इस दौरान सैंकड़ाें स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे।