हरिपुर:पौंग बांध किनारे गौशाला बनाने के लिए कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहरा द्वारा बुधवार को कमेटी के अध्यक्ष हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में नायबत हसीलदार हरिपुर राजेंदर सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है, उन्होंने अनुरोध किया है कि पोंग बांध किनारे स्थित सरकारी जमीन पर बेसहारा मवेशियों के लिए गौशाला आश्रम बनाई जाए। हरिओम शर्मा ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में माता का दर्जा दिया गया है। यह कि पूरे विश्व में यदि कोई बेसहारा मवेशी सर्दियों की चपेट में आकर भयंकर पीड़ा से मरता है तो वह भी हमारी गौ माता ही है साथ ही कहा कि यदि पांग डैम के किनारे 1400 व 1410 फुट या इससे बाहर जहां कहीं भी सरकारी भूमि उपलब्ध है वहां खुली गौशाला विभिन्न जगहों पर बनाई जाए। पॉग डैम के किनारे खुली जगह की लंबाई करीब 200 किलोमीटर हैं प्रत्येक किलोमीटर में औसत 40 से 50 बेसहारा गौमाता है। पांग डैम के किनारे जगह-जगह गौ माता के लिए खुले आश्रय बल्कि यूँ कहेंगे कि आश्रम बनाए जाएं। आश्रमों में गौ माता को ना बांधना ना छोड़ना ना घास डालना ना पानी पिलाने की आवश्यकता होगी क्योंकि पाँग डैम के किनारे पूरा साल हरा घास व पानी उपलब्ध रहता है। इन आश्रमों का प्रयोग गौवंश द्वारा सर्दियों में ही किया जाएगा। हरिओम शर्मा ने कहा कि कार्य के लिए पशु विभाग के अंतर्गत गोपालों की नियुक्तियां की जाएं जो बेसहारा मवेशियों की रक्षा व सुरक्षा का ध्यान रखकर विभाग को सरकार को सूचित करते रहेंगे। इस दौरान इंद्रा देवी अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस देहरा,इंद्रजीत शर्मा,पवन कुमार,सुरिंदर धीमान,धर्मेंद्र सिंह,योगराज,दलजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
