हर्षवर्धन चौहान कल सोलन के प्रवास पर
( words)

उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चैहान प्रथम अक्तूबर को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। वह सायं 07.30 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 19वें हिमाचल उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। हिमाचल उत्सव का आयोजन डायनामिक इंडिया युवा मंडल सोलन द्वारा किया जा रहा है।