देहरा : हरसिमरत दिलगीर का गीत रिहा नहीं जाणा हुआ लांच

विनायक ठाकुर । देहरा
देवभूमि हिमाचल स्थित छोटे से कस्बे गांव सौंत दयाल नैहरनपुखर से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय हरसिमरत दिलगीर पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के लिखे व धुन मे पिरोए गाने अब पंजाबी फिल्मों में खूब धमाल मचाएंगे, जिसके लिए हरसिमरत दिलगीर को पंजाबी फिल्मो के जाने माने निर्माता निदेशक के कई आफर मिलने लगे हैं, जो कि क्षेत्र जिला कांगड़ा व हिमाचल के लिए बडे़ गर्व की बात है। पंजाब हिमाचल व अन्य पड़ीसी राज्य में धमाल मचा चुके हरसिमरत दिलगीर के 'तेरा सरनेम', 'इश्क दा जादू' आदि लिखे पजाबीं गानो बाद अब 'रिहा भी नही जाणा' गाना पंजाब की जानी मानी ए ट्रयू बीट' कंपनी द्वारा रिलीज हो गया। वहीं, गीतकार संगीतकार हरसिमरत दिलगीर का यह गाना पंजाबी फिल्मों के जाने माने मशहूर एक्टर मलकीयत रोनी ने चंडीगढ़ से रलीज किया गया।
गांव दयाल नैहरनपुखर के हरसिमरत दिलगीर गीतकार सगीतकार के अलावा शायरो-शायरी की महारत भी हासिल है। लिहाजा हरसिमरत दिलगीर खुद गाना लिखते हैं और उस गाने की धुन भी स्वयं तैयार करते हैं। जानकारी देते हुए हरसिमरत दिलगीर ने बताया कि तेरा सरनेम पंजाबी गाने को गांल डाडासिबा के गायक अंशुल धीमान ने अपनी मखमली आवाज में गाया है, जबकि इश्क दा जादू पंजाबी गाना सोलन के गायक शुभम ने अपनी आबाज दी है। हरसिमरत दिलगीर ने बताया रिहा नही जाणा पजाबीं गीत डाडासीबा के गायक अंशुल धीमान व लुधियाना की मशहूर पंजाबी गायिका रिति थापर ने अपनी आवाज दी है।
हरसिमरत दिलगीर ने बताया कि उक्त गानो को म्यूजिक सनीव जुल्फी ने दिया है और निर्माता निदेशिक साजन सन्धू व अकिंत डढबाल है, जबकि एक्टिक पजाबीं फिल्मों के जाने-माने लव पाठक याशमीन आदि माडल ने काम किया है। हरसिमरत दिलगीर ने कहा कि पंजाब के होशियारपुर में मेरे नानके होने के नाते मे कभी-कभी वहां जाता हूं, तो पंजाब के मशहूर गायक गिप्पी गरेवाल के गाने सूनता था। वहीं, से प्ररेणा लेकर मैने पंजाबी गाने लिखने शुरु किए इन्होंने कहा कि मेरे सभी गाने आदि राज्यों में खूब धमाल मचा रहे हैं।