डाडासीबा : सिविल अस्पताल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पताल में कोरोना के इंतजाम को दुरुस्त करने और आपात स्थितियों से निपटने को लेकर आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को परखा गया और कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। डाडासीबा क्षेत्र के सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाहक बीएमओ डॉ. पंकज कौडल की अध्यक्षता में कोरोना महामारी की चौथी लहर से निपटने के लिए नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने तैयारी पूरी कर ली हैं।
जिस तरह देश में कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है, इसको लेकर डाडासीबा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने की संभावना जाहिर हो रही हैं। इसे लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हैं और तैयारियों में जुट गए हैं। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने डाडासीबा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डॉ, पंकज कौडल ने बताया कि कोरोना संक्रमण चौथी लहर की संभावना को देखते हुए विभाग पूरी तरह से तैयार है।