हिमाचल: डिपुओं में बायोमीट्रिक प्रणाली का होगा प्रयोग, जरूरतमंदो को निशुल्क प्रदान किया जाएगा पांच किलो राशन

हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में बायोमीट्रिक प्रणाली से ही राशन दिया जाएगा। साथ ही कोविड काल में जरूरतमंद लोगों को पांच किलो राशन निशुल्क दिया जाएगा। ऑफलाइन वितरण प्रणाली से कोविड संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है, ऐसे में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने निर्णय लिया है कि डिपुओं में राशन ऑनलाइन प्रणाली से ही वितरित होगा। वहीं, प्रदेश के डिपोधारक सरकार से मांग कर रहे हैं कि डिपुओं में बायोमिट्रिक प्रणाली से राशन का वितरण कोरोना काल में बंद किया जाए। विभाग ने साफ किया है कि डिपुओं में बायोमीट्रिक प्रणाली से ही राशन वितरित होगा।
खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रदेश राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उन्होंने डिपोधारकों को पत्र जारी किया है कि डिपो में आने वाले सभी उपभोक्ताओं के हाथों को सेनिटाइज़ किया जाए। अंगूठा लगाने से पहले और बाद में मशीन को भी सेनिटाइज़ किया जाए। इसका खर्च विभाग व्यय करेगा।