हिमाचल: 10 ग्राम चिट्टे के लिए बेटी ने पिता की बेच डाली कार...

हमीरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सिर्फ एक तोला चिट्टा खरीदने के लिए अपने पिता की लाखों की कार महज 90 हजार रुपये में बेच डाली। महिला की उम्र करीब 30 साल है और वह चार साल की बच्ची की मां है। कुछ साल पहले उसकी शादी शिमला में हुई थी, लेकिन अब वो मायके में रह रही थी। 28 जून को उसके पिता ने सदर थाना हमीरपुर में कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने हमीरपुर शहर के एक युवक के साथ मिलकर कार को जालंधर में एक व्यक्ति को बेच दिया। दोनों आरोपी नशे के आदी पाए गए। ड्रग टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जांच के दौरान पुलिस ने युवक को हमीरपुर से गिरफ्तार किया। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है। कार को जालंधर से बरामद कर लिया गया है। जिस व्यक्ति को कार बेची गई थी, उसे मैक्लोडगंज से गाड़ी सहित पकड़ा गया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। महिला को भी पहले हिरासत में लिया गया, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद अब वह फिर से फरार हो गई है। उसके पिता ने कहा कि उनकी बेटी पहले भी नादौन थाना से चिट्टे के केस में पकड़ी जा चुकी है। अब वह दोबारा लापता हो गई है। चार साल का मासूम नाती अब अपने नाना के सहारे है। बेटी की हालत ने पिता को तोड़ कर रख दिया है। एसपी हमीरपुर ने बताया कि हर एंगल से जांच जारी है।