देहरा : ग्रेटर नोयडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रासमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल ने जीते 13 गोल्ड

विनायक ठाकुर । देहरा
ग्रेटर नोएडा में 23-25 दिसंबर, 2022 को खेले गए वर्ल्ड सीरीज 250 प्वाइंट, चौथा ऑल इंडिया ओपन दूसरा फाउंडर कप क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2022 में देश व विदेश के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल के 10 खिलाड़ियाें, हरीश चंद्र, युवराज ठाकुर, अवनीश, जशन दीप सिंह कांग, तुषार जसवाल, हरीतिक, स्वास्तिक राणा, आकृति और अंजू राणा ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने कुल 13 मेडल जीते 3 गोल्ड मेडल, पहली सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देबभूमि हिमाचल का नाम देशभर में गर्व से ऊंचा किया है। जानकारी देते हुए प्रदेश एचपीसीए के अध्यक्ष डॉ. राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष राजिंदर शर्मा, उपाध्यक्ष करण सिंह पठानिया, संयुक्त सचिव संजय मनकोटिया और खजांची नमित, मनोज कुमार व अंजू राणा ने बताया कि जिसमें जिला कांगड़ा उपमंडल देहरा के स्वास्तिक राणा ने अंडर-14 के सिंगल में प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) और डबल्स मुकाबले में अपने पार्टनर एसवी एसवंतसाई तमिलनाडु के साथ मिल कर तृतीय स्थान (कांस्य पदक) प्रपात किया।
स्वास्तिक हार्वेस्ट इंटरनेशनल स्कूल जसोवाल लुधियाना में कक्षा 8 के विद्यार्थी हैं। बॉयज अंडर-16 एकल मुकाबला में ऊना के हरीतिक ने तृतीय स्थान (कांस्य पदक) जीता और हरीतिक ने ऊना के ही तुषार जसवाल के साथ मिलकर डबल्स मुकाबेल में भी तृतीय स्थान (कांस्य पदक )जीता ।ऊना के ही जशन दीप सिंह कांग अपने पार्टनर स्वराज ठाकुर के साथ मिलकर अंडर-16 के डबल्स मुकाबले में चौथा स्थान (कांस्य पदक ) जीता। तुषार जसवाल, जशन दीप सिंह कांग और हरितिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बढ़ेरा राजपूता में कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं। स्वराज ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैहरिया में कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं। युवराज ठाकुर एमटीजीसी महाविद्यालय अंब में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। अवनीश एरला बाबा बड़ाेह से हैं और डायोलेस मेडिटेक कंपनी में मकैनिकल इंजीनियर हैं।
महिला ओपन कैटेगरी में ऊना की आकृति ने दूसरा स्थान (रजत पदक) जीता महिला ओपन डवल्स कैटेगरी में आकृति ने अपनी पार्टनर कांगड़ा की अंजु राणा के साथ मिलकर प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) जीता अंजू राणा हिमाचल प्रदेश क्रॉसमिंटन एसोसिएशन (एचपीसीए) की फाउंडर एवं महासचिव है। आकृति गुरु नानक देव खालसा महाविद्यालय, यमुना नगर हरियाणा से बीएससी स्पोर्ट्स में फर्स्ट ईयर की विद्यार्थी है। पुरुषों की 40+ में कांगड़ा के हरीश चंद्र ने डबल्स मुकाबले में अपने पार्टनर गुजरात के प्रकाश बाबू भाई मकवाना के साथ मिलकर तृतीया स्थान (कांस्य पदक) जीता। हरीश चंद्र हिमाचल प्रदेश क्रॉसमिंटन टीम के कोच हैं। सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।