बिलासपुर: अल फुरकान आदर्श पब्लिक स्कूल, कोटलू ब्राह्मणा में मनाया गया गणतंत्र दिवस
अल फुरकान आदर्श पब्लिक स्कूल, कोटलू ब्राह्मणा में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। हिमाचल की ठंडी हवाओं के बीच भी विद्यालय परिसर छात्रों के उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। राष्ट्रगान की धुन पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं अभिभावक खड़े हुए और तिरंगा फहराते ही विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। बच्चों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, समूह गान, एकल नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रत्येक प्रस्तुति में एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश झलकता रहा, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भावुक हो उठे तथा शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज राणा, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं आयोजकों की सराहना करते हुए बच्चों के उत्साह को देखते हुए 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि विद्यालय प्रबंधन को भेंट की, जो बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य के कार्यक्रमों हेतु समर्पित की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अब्दुल खलीक, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, तथा मनीष कास्त्रो, यूनाइटेड यूथ फॉर सोशल वेलफेयर के फाउंडर मेंबर एवं मुख्य सलाहकार, भी उपस्थित रहे। समापन संबोधन में मनीष कास्त्रो ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और बच्चों को देश सेवा के लिए सदैव आगे रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
