चम्बा: मालिक के श**व के पास 4 दिन तक बैठा रहा पालतू कुत्ता
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने वफादारी की मिसाल पेश की है। प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर की ऊंची पहाड़ियों में लापता हुए दो युवकों की दुखद मौत हो गई, लेकिन इस त्रासदी के बीच उनके पालतू कुत्ते की वफादारी ने सभी को भावुक कर दिया। जानकारी के अनुसार 23 जनवरी से लापता 19 वर्षीय विकसित राणा और उसका 13 वर्षीय ममेरा भाई पीयूष कुमार भरमाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। उनके साथ पीयूष का पालतू कुत्ता और कैंपिंग का सामान भी था। बताया जा रहा है कि मंदिर के ऊपरी इलाकों में वीडियो शूटिंग के दौरान मौसम अचानक बिगड़ गया। भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान के चलते दोनों युवक रास्ता भटक गए और भारी बर्फ़बारी में फंसने के कारण उनकी मौत हो गई।
युवकों की तलाश के लिए प्रशासन ने ड्रोन और सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन रविवार तक कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को जब रेस्क्यू टीम बर्फ से ढके इलाके में पहुंची, तो देखा गया कि एक कुत्ता ठंड से कांपता हुआ अपने मालिक के शव के पास पहरा दे रहा था। बिना भोजन और पानी के वह बेजुबान चार दिनों तक बर्फ की चादर के बीच अपने मालिक के शव के पास बैठा रहा।
