धर्मशाला: टी-20 मैच से पहले दर्शकों के लिए बड़ी खबर, सीटिंग कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। 22000 की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार का कहना है कि 14 दिसंबर 2025 को धर्मशाला में प्रस्तावित इस मैच से पहले स्टेडियम का सर्वे किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की दर्शक दीर्घा की क्षमता बढ़ाने के लिए यह सर्वे किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि सर्वे को दिसंबर तक पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही हैं, जिसके मुताबिक स्टेडियम को नुकसान पहुंचाए बिना क्षमता को बढ़ाया जाएगा। धर्मशाला में मैचों को लेकर दर्शकों के अलावा खिलाड़ियों में भी भरपूर उत्साह रहता है। यहां अब तक कई वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच भी खेले जा चुके हैं। इनके अलावा यहां समय-समय पर अभ्यास शिविर भी लगाए जाते हैं।
