हिमाचल में फर्जीवाड़ा: 15 साल तक फर्जी डिग्री पर पढ़ाया, अब शिक्षिका बर्खास्त

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने करीब 15 साल तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर ली। इस बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होने के बाद शिक्षा विभाग ने आखिरकार उस शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और शिक्षा विभाग को महिला के खिलाफ शिकायत मिली। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2006 में एक योजना के तहत शिक्षकों की भर्ती हुई थी। वर्ष 2020 में, जब इस योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों को नियमित किया जा रहा था, तब महिला के दस्तावेजों पर संदेह गहराया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस धोखाधड़ी का खुलासा खुद महिला के ही परिवार के एक सदस्य ने शिकायत दर्ज कराकर किया। शिकायत के बाद विभाग ने जांच शुरू की, जिससे महिला पर दबाव बढ़ने लगा। दबाव में आकर महिला ने वर्ष 2021 में अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया, लेकिन विभागीय जांच जारी रही।
बीते 20 मई को जांच पूरी हुई और सभी आरोप सही साबित हुए। महिला ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया, जिसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने इस बात की पुष्टि की है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।