हमीपुर : मकान की छत पर सोया था पति, पत्नी ने दे दी लापता होने की शिकायत , जानिए पूरा मामला

हिमाचल के हमीरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक पत्नी ने मकान की छत पर सोये पति की अनजाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। हालांकि शिकायत देने के बाद जब महिला घर गई तो पति को देखकर आश्वर्यचकित रह गई। हमीरपुर के तहत लंबलू में नेपाली मूल का व्यक्ति अपने परिवार संग किराये के कमरे में रहता है। वह नजदीक की दुकान में काम करता है। सुबह जब महिला उठी तो अपने पति को सामने न पाकर परेशान हो गई। महिला ने व्यक्ति को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह छत पर देखना भूल गई। पत्नी घबरा गई और उसने पुलिस थाना हमीरपुर में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई। हालांकि जब शिकायत देने के बाद महिला घर पहुंची तो उसने पति को अपने सामने पाया। थाना प्रभारी हमीरपुर यादेश ठाकुर ने कहा कि व्यक्ति के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। लेकिन व्यक्ति मकान की छत पर सोया हुआ था।