हमीरपुर: चने की दाल के बंद पैकेट में मरा चूहा मिलने से मचा हड़कंप

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में सरकारी राशन की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उपमंडल सुजानपुर के चमियाना पंचायत में एक महिला के घर में चने की दाल के एक सीलबंद पैकेट के अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला है जिसका वीडियो अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, चमियाना पंचायत के वार्ड नंबर तीन की निवासी पिंकी देवी नामक महिला दावा कर रही है कि उसने यह दाल का पैकेट सरकारी डिपो से खरीदा था। महिला के अनुसार, जब वह खाना बनाने के लिए दाल का पैकेट खोल रही थी, तो उसके अंदर एक मृत चूहा देखकर वह सन्न रह गई। वीडियो में अन्य महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, जो इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त कर रही हैं। वे प्रदेश सरकार को कोसते हुए कह रही हैं कि इस प्रकार की दूषित दाल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एक अन्य महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दाल के कुछ दाने खाने के बाद उसे उल्टियां हुईं। महिलाओं ने बताया कि यह दाल का पैकेट पिछले महीने ही सरकारी डिपो से खरीदा गया था। इस घटना के बाद महिलाएं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से पुरजोर आग्रह किया है कि लोगों को उचित गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध करवाया जाए और इस मामले में नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। उधर, नागरिक आपूर्ति विभाग, हमीरपुर के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई वीडियो या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई शिकायत मिलती है, तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा और दाल का सैंपल लेकर आगे की जांच की जाएगी।