हमीरपुर में नशा तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार, चिट्टे का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हमीरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चिट्टा तस्करी से जुड़े एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए इसके मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 20 जनवरी को थाना सदर हमीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत कनौल–भोटा मार्ग पर हुई चिट्टा बरामदगी के मामले की कड़ी के रूप में की गई। मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस ने अहम सुराग जुटाए, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी तक पहुंच बनाई गई।
सदर थाना पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी को टीम कनौल–भोटा क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के कब्जे से 13.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया गया। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिनसे चिट्टा तस्करी के नेटवर्क की परतें खुलती चली गई। पूछताछ में सामने आया कि इस नेटवर्क का मुख्य सप्लायर संदीप उर्फ लाडी है, जो ऊना जिले के गोंदपुर क्षेत्र का रहने वाला है। ऐसे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस की टीम ने गोंदपुर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी संदीप उर्फ लाडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से युवाओं को चिट्टा सप्लाई कर रहा था।
वहीं, पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की उन्होंने कहा कि, "हमीरपुर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस मामले में अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य संभावित तस्करों और संपर्कों की भी गहनता से जांच कर रही है। नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"
