हिमाचल में भारी बर्फबारी का अलर्ट आज, जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे तक भारी बर्फ़बारी की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले 23 जनवरी को प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी हुई थी। जिससे लंबे समय से चला आ रहा ड्राई स्पेल टूटा था और किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली थी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक आज ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और किन्नौर में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मध्यम पर्वतीय इलाकों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी और निचले व मैदानी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश में आज भारी बारिश-बर्फबारी के साथ 40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली और गर्जना की भी संभावना है। सोलन और सिरमौर जिले में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (ओले गिरना) के भी आसार हैं। वहीं, भारी बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में कोल्ड वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट के बीच कुल्लू जिले में मनाली और बंजार में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहने वाले हैं। जिसके आदेश डीसी कुल्लू ने जारी कर दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बर्फबारी के चलते सड़कों के बंद होने, बिजली और पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने का खतरा भी बढ़ सकता है। खासकर पर्यटकों, स्थानीय निवासियों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। बात करें आगामी दिनों की तो 28 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्यम पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि निचले व मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 29 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। 30 जनवरी को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में एक-दो जगहों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। बाकी प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, 31 जनवरी को प्रदेशभर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि 1 फरवरी को ऊंचाई और मध्य पहाड़ी इलाकों कुछ एक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी, जबकि निचले व मैदानी इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
