हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने आवेदन शुल्क में की बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने अपनी पहली भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है, जो अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिसूचना में आवेदन शुल्क के भी नए नियम लागू किए गए हैं।
आयोग ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह 325 रुपये है। सबसे बड़ा बदलाव महिलाओं के लिए है, जिन्हें अब आवेदन शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी। पहले प्रदेश सरकार महिलाओं को आवेदन शुल्क से छूट देती थी, जिससे महिलाएं निशुल्क आवेदन कर सकती थीं, लेकिन अब महिलाओं को भी अपने वर्ग के अनुसार शुल्क भरना होगा।
पूर्व में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के दौर में सामान्य वर्ग से 360 रुपये और आरक्षित वर्ग से 120 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाता था, जो अब क्रमशः 400 और 325 रुपये कर दिया गया है। इससे सरकारी नौकरियों के आवेदन महंगे हो गए हैं।
राज्य चयन आयोग अब पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन कर रहा है और सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से कराई जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में खर्च बढ़ने की वजह से आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पायलट आधार पर आयोजित ओटीए परीक्षा में आयोग को 35 लाख रुपये से अधिक खर्च करना पड़ा था।
आयोग ने अब सभी भर्तियों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। इसी संदर्भ में प्रदेश सरकार और सीडैक कंपनी के बीच एमओयू साइन करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
आवेदन शुल्क का विवरण:
-
सामान्य अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, फ्रीडम फाइटर के वार्ड : 400 रुपये तय किया गया है।
-
आरक्षित वर्ग (बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी, पूर्व सैनिक वर्ग) : 325 रुपये तय किया गया है।